सोलन में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में चिट्टा अपने पैर पसारता जा रहा है जहां एक तरफ सरकार इसके लिए नियम बना रही है वहीं दूसरी ओर युवक इस के आगोष  में  घूम होते आ रहे हैं। लेकिन हिमाचल पुलिस लगातार चिट्टा आरोपियों को पकड़ने में अभियान के रूप में कार्य कर रही है। वहीं इसी संदर्भ में सोलन पुलिस ने भी एक बड़ी सफलता हासिल की है।

सोलन पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। सोलन के ब्रुरी के नजदीक पुलिस ने एक वाहन में सवार तीन युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

एएसपी शिवकुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 43.37 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि युवक यहां पर चिट्टा बेचने की फिराक में थे और पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में से एक आशुतोष अत्री पहले भी चिट्टे के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान विकास निवासी ब्रुरी व संदीप निवासी झंडुता के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।