भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने को लेकर क्या कहा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने

ख़बरें अभी तक । पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट टीम के कोच बनना चाहते हैं. शुक्रवार को गांगुली ने कहा कि उनकी ख्वाहिश भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की है, लेकिन फिलहाल इसका समय नहीं आया है. उनका यह बयान उस समय सामने आया है, जब भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने वाला है और बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. वेस्टइंडीज दौरे के समापन के साथ ही शास्त्री का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा.सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं फिलहाल आईपीएल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल और टीवी कमेंट्री से जुड़ा हुआ हूं. मुझे इनके काम को पूरा करने दीजिए. हालांकि इतना तय है कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए अपनी उम्मीदवारी जरूर पेश करूंगा. मैं निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहता हूं और इसमें मेरी दिलचस्पी है, लेकिन इसके लिए अभी वक्त नहीं आया है.’