हिमाचल में अब कॉलेजों के बाहर तंबाकू की बिक्री पर रोक, फरमान जारी

ख़बरें अभी तक । नशे पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रह है. इसी के चलते सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है. स्कूलों की तर्ज पर अब मेडिकल और इंजीनियर कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके लिए सरकार द्वारा चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएगें. बतातें चले कि पहले यह फरमान सरकार ने स्कूलों को दिए थे. प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. दुकानदार निर्देशों की अवहेलना करते पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हिमाचल में बहुत से युवा नशे की चपेट में आ रहे है. सरकार इस पर लगाम लगाने में लगभग नाकाम रही है. अब देखना यह होगा कि प्रदेश सरकार के इस नए फरमान को कितना अमल में लाया जाएगा.