आज रात को साल 2018 का पहल चंद्रग्रहण

खबरें अभी तक। आज रात को साल 2018 का पहल चंद्रग्रहण होने वाला है। यह पूर्ण चंद्रग्रहण 77 मिनट तक रहेगा. शाम 5.58 मिनट पर शुरू होकर. रात 8.41 मिनट तक चलेगा. यह भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में चंद्र ग्रहण का नजारा साफ नजर आएगा।

आज सुपरमून, ब्लूमून और चंद्र ग्रहण एक साथ ही रात को नजर आएंगे. इस घटना को सुपर ब्लू ब्लड मून कहा जा रहा है. अमेरिका के अलास्का, हवाई और कनाडा में साफ-साफ नजर आएगा. चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है और चंद्रमा अपने पूरे शबाब पर चमकता दिखाई देता है।

इसे पिछले साल 3 दिसंबर को भी दिखाई दिया था. चांद की तुलना में 14 फीसद ज्यादा बड़ा और 30 फीसद तक ज्यादा चमकीला दिखेगा. इस महीने पूर्ण चंद्रमा दिखने की घटना हो रही है. NASA  के मुताबिक, ब्लू मून हर ढाई साल में एक बार नजर आता है. स्पेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक चंद्रमा का नीचे का हिस्सा ऊपरी हिस्से की तुलना में ज्यादा चमकीला दिखाई देता है और नीली रोशनी फेंकता है.