पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में भेजेगी कांग्रेस

ख़बरें अभी तक। चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से को उच्च सदन में भेजने की तैयारी में है। 26 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री को राज्यसभा में भेजने को तैयार है।

गौरतलब हो कि भाजपा नेता मदन लाल सैनी के निधन से राज्य में एक सीट खाली हुई है। प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस बहुमत में है और वह एक सीट आसानी से जीतने की स्थिति में है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मनमोहन को राजस्थान से उच्च सदन भेजने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। अगर वह चुने जाते हैं तो उनका कार्यकाल 3 अप्रैल, 2024 तक रहेगा। इसी दिन नतीजे घोषित होंगे। इसके लिए सात अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी।