हिमाचल पथ परिवहन निगम को मिलेंगी 200 नई बसें

ख़बरें अभी तक: HRTC को जल्द ही 200 नई बसें मिलेंगी। साथ ही एक हजार परिचालकों की भर्ती भी करवाई जाएगी। यह बात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। गोविंद ठाकुर ने कहा कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार है। साथ ही HRTC के केलांग डिपो में तैनात कर्मचारियों को बर्फबारी से बचने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्नो किट दी जाएंगी। स्नो किट की खरीदारी एमडी लेवल की कमेटी की बजाय अब मनाली स्थित अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से होगी। HRTC केलांग डिपो में तैनात कर्मचारियों को जल्द बेहतर आवास सुविधा भी दी जाएगी। बिलिंग स्थित आवास भवनों के जीर्णोद्धार के लिए ठाकुर ने 30 लाख रुपये देने की घोषणा की है।