उत्तराखंड में इन जगहों पर कम बरसा मानसून

ख़बरें अभी तक: इस बार के मानसून सीजन में उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश कम हुई है। बारिश कम होने की वजह से  कम बारिश के चलते प्रदेश के छह जिलों में सूखे जैसे हालात पैदा होने का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि इन जिलों में अब तक सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई है। इस मानसून में पौड़ी में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। बता दें कि पूरे प्रदेश में करीब 36 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 31 जुलाई तक पौड़ी में सामान्य की 40 फीसदी बारिश भी नहीं हुई है। पिछले हफ्ते दो जिलों में सुधरे हालात 24 से 31 जुलाई के दौरान बागेश्वर और नैनीताल जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई। बागेश्वर में सामान्य से 21 और नैनीताल में 11 फीसदी अधिक बारिश हुई। वहीं, अब तक सामान्य से अधिक बारिश वाले एकमात्र जिले ऊधमसिंह नगर में इस अवधि में 78 फीसदी कम बारिश हुई। जिसके चलते पूरे सीजन की बारिश में यह जिला भी सामान्य से 12 फीसदी नीचे चला गया है।