चंबा में स्कूल पर गिरी पहाड़ी, 64 बच्चें बाल-बाल बचे

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में इन दिनों हो रही तेज बारिश कहर मचा रही है. ऐसा ही एक हादसा चंबा में आज सुबह हुआ है. यहां पर भूस्खलन के चलते एक पहाड़ी दरककर प्रथामिक स्कूल के भवन पर आ गिरी. खास बात यह रही कि इस दौरान स्कूल के अंदर मौजूद 64 छात्र बाल-बाल मच गए. पहाड़ से मलबा गिरने के चलते स्कूल परिसर में भगदड़ मच गई. अध्यापकों ने सभी बच्चों को गुज्जर के कोठे पर सुरक्षित पहुंचाया. बताया जा रहा है कि प्रार्थना सभा के कुछ समय पहले ही यह घटना घटी. अध्यापकों ने मुस्तैदी दिखाकर कई जिंदगियां बचा लीं. यदि स्कूल टाईम में ये पहाड़ी दरकी होती तो यहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल सभी बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है.