हैशटैग #PMModiOnDiscovery ने ट्विटर पर बनाया ये खास रिकार्ड, अब तक इतनी बार हो चुका यूज

खबरें अभी तक। हैशटैग #PMModiOnDiscovery ने सिर्फ दो दिनों में ट्विटर पर छा गया है। जी हां, ट्विटर पर 1.2 बिलियन से ज्यादा हिट्स के साथ किसी टीवी शो का प्रमोशन करने के मामले में यह ट्विटर पर अब तक का सबसे ज्यादा यूज किया गया हैशटैग बन चुका है।

बेयर ने शेयर किया था प्रोमो : बता दें कि बेयर ने 29 जुलाई को ट्विटर पर इस शो का एक प्रोमो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह शो 180 देशों में प्रसारित किया जाएगा। वहीं खुद बेयर ने भी #PMModiOnDiscovery हैश टैग अपनी पोस्ट में इस्तेमाल किया था। पहली बार ट्वीट किए जाने के बाद 12 घंटे से भी कम टाइम में ही 2,06,200 से अधिक यूजर्स ने इसका यूज किया। जबकि 2, 04, 200 लोगों ने अपनी पोस्ट में इसे मेंशन किया। यह करीब 728 मिलियन लोगों तक पहुंचा।

12 अगस्त को होगा टेलीकास्ट : शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी। ग्रिल्स के मुताबिक ये शो 12 अगस्त की रात को 9 बजे प्रसारित होगा। बता दें कि शो के लिए खास एपिसोड जिम कार्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है।