हिमाचल में भूकंप की चेतावनी को लेकर सीएम भी हैरान, कहा भूकंप को लेकर अर्लट डरावना

ख़बरें अभी तक । आपदा प्रबंधन द्वारा हिमाचल प्रदेश में भूकंप की चेतावनी को लेकर सीएम मुख्यमंत्री भी हैरान है. बतातें चले कि सोमवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने सोमवार को अलर्ट किया था कि भूकंप कुछ क्षणों में समूचे प्रदेश को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके बाद शिमला में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप आने की संभावना व्यक्त करना कठिन है. भूकंप के मामले में अलर्ट करना मुमकिन नहीं है। भूकंप पर अलर्ट जारी होना डरावना है.किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति को देखते हुए उससे निपटने के लिए सरकार की ओर से तैयारियां पूरी हैं. अधिक बारिश व मौसम खराब रहने का अलर्ट होता है। इसके लिए जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है.