नड्डा ने की पिच तैयार तो चुनावी पारियां खेलेंगे, अमित शाह औऱ पीएम मोदी

हरियाणा में चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी रोहतक, सोनीपत और झज्जर में कांग्रेस का किला ढहाने की रणनीति पर चल पड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में दो दिन तक रुके पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए चुनावी पिच तैयार कर गए।

पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जहां जीटी रोड बेल्ट की ज्यादातर विधानसभा सीटों को जीता था, वहीं कांग्रेस को रोहतक, सोनीपत, झज्जर जिलों में खासी सफलता मिली। भाजपा के निशाने पर अब यही तीनों जिले हैं। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक रणनीति का केंद्र रोहतक को बना रही भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष स्थानीय कार्यकर्ताओं व नेताओं में असंतोष को खत्म कर उन्हें एकजुट करने में सफल रहे। नड्डा ने जिस तरह कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया, रोहतक में उस तरह के कार्यक्रम कभी स्वर्गीय मंगलसेन और ताऊ देवीलाल के समय में होते थे।

नड्डा द्वारा तैयार किए गए मैदान में अब अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी अगस्त र रैलियां करेंगे. जहां शाह का जींद व हिसार में कार्यक्रम तय है, जबकि प्रधानमंत्री सितंबर के दूसरे सप्ताह में रोहतक में आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में शिरकत करेंगे।