टूरिज्म के लिए विकसित किया जाएगा कोलडैम, मछलीपालन को दिया जाएगा बढ़ावा

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर स्थित कोलडैम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। जिसकी जानकारी बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि कोलडैम बनने से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर पैदा करने पर सरकार जोर दे रही है।

वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तत्ता पानी से सलापड़ तक वाटर ट्रांसपोर्ट के रूप में विकसित करने पर विचार कर रही है, जिससे यहां पर पर्यटन को और जयादा बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन का निदेशालय बिलासपुर में होने के कारण युवाओं के लिए मत्स्य पालन में भी स्वरोजगार की काफी संभावनाएं हैं, बेरोजगार युवा इस व्यवसाय को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के 3 हजार मछुआरे मछली व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। कोलडैम जलाशय में वर्ष 2016-17 से मछली पकड़ने का काम शुरू हुआ था। वर्तमान में यह अब कुल 1.83 मीट्रिक टन हो गया है।