पाकिस्तान में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, संसद में उठा सवाल

ख़बरें अभी तक। पाकिस्तान में हिंदू और सिख अल्पसंख्कों पर लगातार हो अत्याचारों का मुद्दा सोमवार को भारतीय संसद में उठा। लोकसभा में भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पड़ोसी देश में रहने वाले हिंदुओं और सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिर और गुरुद्वारों को तोड़ा जा रहा है और अल्पसंख्यकों को जबरन धर्म बदलने पर मजबूर किया जा रहा है।

इंदौर से सांसद लालवानी ने केंद्र सरकार से इस मसले को वैश्विक मंच पर उठाने और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करवाने के लिए कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने अल्पसंख्यकों को संरक्षण देने का समझौता किया है। अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नेहरू-लियाकत संधि का उल्लंघन है।