बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतर कार्य के लिए हिमाचल के तीन जिलों का चयन, सीएम ने जताई खुशी

ख़बरें अभी तक। केंद्र सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में देश के 10 ज़िलो में हिमाचल के तीन जिलों को चुना गया है। हिमाचल के शिमला, मंडी और सिरमौर जिले को इस अभियान में चुना गया है। देशभर के 10 जिलों की कैटेगरी में प्रदेश के तीन जिलों शिमला सिरमौर और मंडी ज़िला को चुना गया।

सीएम ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश वासियों को बधाई दी है और कहा कि ये बहुत गर्व की बात है कि देश के टॉप 10 जिलों में प्रदेश के तीन जिलो का चयन हुआ है। इसके लिए शिमला, मंडी, सिरमौर जिला के जिला प्रशासम और जनता को इस अभियान से जुड़े थे, उनको श्रेय दिया। सीएम ने कहा कि ऐसे सम्मान सरकार और प्रशासन की हौंसलाफ़ज़ाई करती है।