लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके,रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी तीव्रता

ख़बरें अभी तक । लाहौल स्पीति जिले में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी थी. लाहौल में यह भूकंप 9 बजकर 03 मिनट पर आया. भूकंप से हुए किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. भूकंप का केंद्र जमीन से 20 किमी नीचे था. भुकंप के आने से लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है. बतातें चले कि इससे पहले भी चंबा में भुंकप आया था. इन दिनों प्रदेश में भारी बारिश के चलते भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.