लाहौल और मनाली की चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी, तीन अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान

ख़बरें अभी तक: जुलाई के महीने में भी लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। बीती रात को फिर से मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं। जिससे ताममान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में तीन अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

बता दें कि मैदानी, मध्यम ऊंचाई और पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। राजधानी शिमला में शनिवार की रात को जमकर बारिश हुई और दिन भर बादल छाये रहे। रविवार को कुल्लू घाटी में मौसम साफ रहा। वहीं बारिश के चलते बंद पड़ी एक दर्जन सड़कों में भी यातायात सुविधा सुचारू हो गई है।