Jio ने लॉन्च की नई सेवा, जानिए क्या है खुबियां

ख़बरें अभी तक: रिलायंस जियो ने Jio Saarthi नाम के एक नए डिजिटल असिस्टेंट को लॉन्च किया है. ये असिस्ट मायजियो ऐप में उपलब्ध रहेगा. बता दें कि Jio Saarthi एक वॉयस बेस्ड असिस्टेंट है, इसे इसलिए बनाया गया है ताकि ग्राहकों को अपना नंबर रिचार्ज करने में आसानी हो. जियो सारथी मायजियोऐप में एंड्रॉयड और ios दोनों के लिए 27 जुलाई यानी आज से ही उपलब्ध होगा.जियो सारथी अपनी ही तरह का एक खास डिजिटल असिस्टेंट है. इसे उन ग्राहकों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जिन्हें मायजियो ऐप के जरिए रिचार्ज करने में थोड़ी परेशानी होती है. कंपनी का मानना है कि Jio Saarthi के जरिए ज्यादा से ज्यादा जियो यूजर्स डिजिटल रिचार्ज करना शुरू करेंगे.

जियोसारथी डिजिटल असिस्टेंट यूजर्स को रिचार्ज प्रक्रिया के दौरान गाइड करेगा. ये असिस्टेंट यूजर्स को पूरी रिचार्ज प्रक्रिया के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से गाइड करेगा. साथ ही ये बताएगा कि आपका कार्ड नंबर कहां से मिलेगा और इसे कहां एंटर करना है. फिलहाल जियो सारथी को हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन बाद में इसे 12 लोकल लैग्वेंज में भी पेश किया जाएगा.