चुनावों के दौरान विशेष अभियान के मद्देनजर नए वोटर आज और कल बनवा सकते है वोटर कार्ड

हरियाणा में 27 व 28 जुलाई यानि आज और कल को वोट बनवाने को लेकर एक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु को प्राप्त पात्र व्यक्ति या किसी कारण वश पहले भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा पाए हैं, वे सभी इस अभियान के दौरान अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।

इस अभियान के दौरान दोनों दिन सभी बी.एल.ओ. अपने-अपने मतदान केन्द्र पर नए मतदाताओ के लिए फॉर्म भरवाने के लिए उपस्थ्ति रहेगें। इसके अलावा, पुराने मतदाता भी अपना नाम सूची में चैक कर सकते हैं।

पात्र व्यक्तियों को अपना नाम सूची में शामिल करवाने हेतु फार्म 6, अप्रवासी भारतीयों द्वारा फार्म  6लए, शुद्वियों हेतु फार्म 8, उसी निर्वाचन क्षेत्र में अन्य जगह नाम दर्जलकरवाने हेतु फार्म 8ए व अपात्र के नाम कटवाने हेतु फार्म नं 7 भरना होगा। आयोग के निर्देशानुसार एकीकृत ड्राफ्ट फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 15 जुलाई 2019 को प्रकाशन कर दिया गया है व अंतिम प्रकाशन 19 अगस्त 2019 को किया जाना है।