ऊना में खनन माफिया का कारनामा, दास्तावेज के साथ की जा रही है छेड़छाड़

ख़बरें अभी तक । खनन माफिया अपनी जेबें भरने की चाहत में सरकारी राजस्व को भी चूना लगाने लगा है. इसका खुलासा वन विभाग के डिप्टी रेंजर द्वारा पकड़े गए एक टिप्पर चालक से बरामद एम फार्म से हुआ है. हैरानी कि बात यह है कि इस एम फार्म से छेड़छाड़ कर तारीख और भार को बदला गया है, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि खननमाफिया एक एम फार्म पर ही कई गाड़ियों को रवाना कर रहे है . वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत सौंप दी है वहीं पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ही पांवटा साहिब में फर्जी एम फार्म का खुलासा हुआ था, जिला ऊना में भी खनन माफिया का कुछ इसी तरह का कारनामा सामने आया है. ऊना में एम फार्म से छेड़छाड़ खनन सामग्री हिमाचल सहित अन्य राज्यों में जा रही है जिससे सरकारी राजस्व को चुना लग रहा है. एमफार्म से हुए छेड़छाड़ के एक ऐसे ही मामले को लेकर वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने ऊना पुलिस को शिकायत की है. दरअसल डिप्टी रेंजर संजीव कुमार ने रामपुर में हरोली रोड़ के समीप रेत से भरे टिप्पर के चालक को गाड़ी के कागजात व एम फ़ार्म दिखाने को कहा तो, पहले चालक आना-कानी करने लगा. जब चालक ने एम् फ़ार्म दिखाया तो एम् फ़ार्म पर लिखी रेत की क्षमता पर कटिंग हुई थी. वहीं तिथि को भी फ्लयूड लगाकर खुद बदला गया था. एमफार्म से हुए छेड़छाड़ के बारे में जब चालक से पूछा तो कोई जबाव नहीं दे पाया. इस बीच जब टिप्पर चालक गाडी से अन्य कागजात निकालने के बहाने गाडी में गया और एमफार्म छोड़कर गाडी लेकर हरोली की तरफ फरार हो गया. संजीव कुमार ने बताया कि टिप्पर चालक का काफी दूर तक पीछा गया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. डिप्टी रेंजर संजीव कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को सौंप दी गई है.