गलत इस्तेमाल करने को लेकर गूगल, फेसबुक, अमेज़न जैसी टेक कंपनियां के खिलाफ होगी जांच, जानिए पूरा मामला..

ख़बरें अभी तक। इंटरनेट की तमाम टेक कंपनियां गूगल, फेसबुक, अमेजन, ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। वहीं आपको बता दें कि जांच इस बात को लेकर होगी की क्या सच में टेक कंपनियों ने गलत तरीके से यूज़र्स को दबाने की कोशिश की है, या नहीं। अमेरिकी न्याय विभाग ने इन कंपनियों की कार्यप्रणाली की व्यापक जांच शुरू की है। विभाग पता लगाएगा कि कहीं ये कंपनियां अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रही है। वहीं अगर कंपनियों के खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं तो कंपनियों पर कार्यवाही की जा सकती है और टेक कंपनियों को छोटी-छोटी कंपनियों में तोड़ा जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक जांच इस बात को लेकर भी होगी कि टेक कंपनियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था को किस तरह प्रभावित कर रही हैं। साथ ही बता दें कि कुछ कंपनियों के मामले भी सामने आए हैं, जैसे कि फेसबुक पर ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका को डाटा बेचने और उसके गलत इस्तेमाल का मामला सामने आ चुका है। गूगल पर पहुंच और ताकत का इस्तेमाल कर सर्च इंजन को प्रभावित करने का आरोप है। सर्च के दौरान गूगल प्रतिस्पर्धी कंपनियों के उत्पाद को नहीं दिखाता या नीचे रखता है। गूगल विज्ञापन को भी प्रमुखता से ऊपर दिखाता है। वहीं अगर बात अमेजन की की जाए तो, अमेजन पर भी डाटा के गलत इस्तेमाल करने का आरोप है।अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट का मानना है कि कई टेक कंपनियों ने अपने फायदे के लिए यूज़र्स केस बना लिया है। ऐसे में बाजार में इनका प्रभाव बढ़ रहा है। बाजार पहले की तुलना में काफी नीचे गिर चुका है।