सिरमौर: भारी भूस्खलन से नेशनल हाईवे 707 बंद, घंटों लगा रहा जाम

ख़बरें अभी तक। सिरमौर जिला उपमंडल शिलाई के टिंबी पंचायत के अंतर्गत चरिउ गांव के समीप नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन से आवाजाही काफी समय के लिए बंद रही। जिस पर पहाड़ी क्षेत्रों में पहले भी ढलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में जाम में फंसे लोगों को भूस्खलन में खड़े होने में अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया था। हालांकि शिकायत करने के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पहले बसों व अपने वाहनों में फंसे लोगों ने खुद पत्थर हटाने का काम शुरू कर दिया था।

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि भारी बारिश  होने वाली है लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन सख्त नजर नहीं आया। जिसकी खामियाजा आज यहां के लोगों को झेलनी पड़ी है। दो-तीन घंटों के बाद नेशनल हाईवे सड़क 707 खोली गई। जिसमें कि लगभग कई वाहन जाम में फंसे हुए थे। यही नहीं शिलाई वा रोहड़ू क्षेत्र के सेव और टमाटर की गाड़ियां भी यहां फंसी भी नजर आई।