हिमाचल के 7 जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक। मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ घंटों तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में कल रात से भारी बारिश हो रही है। अब भी कई जिलों में बारिश जारी है।

राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में सुबह से बादल छाये हुए हैं और बारिश हो रही है। प्रदेश के और भी कई इलाकें भारी बारिश की चपेट में है। खराब मौसम के कारण हिमाचल प्रदेश में इस साल किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित रहेगी।कुल्लू जिले में लारजी-सैंज मार्ग बंद हो गया है। भारी बारिश से पागल नाला में बाढ़ आ गई है।