शिमला पुलिस ने सीट बेल्ट न लगाने पर सख्त, एक दिन में किए इतने चालान

ख़बरें अभी तक: शिमला पुलिस सीट बेल्ट न पहनने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है. शिमला पुलिस ने बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। शिमला पुलिस ने मंगलवार को एक दिन में ही 350 चालकों के चालान कर दिए। बता दें कि शहर के सभी क्षेत्रों में पुलिस ने चालान काटे।

हालांकि पुलिस ने लोगों से दो दिन पहले सीट बेल्ट बांधने की अपील की थी और मंगलवार से इसको लेकर कार्रवाई करने की बात भी कही थी। लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग बिना सीट बेल्ट बांध गाड़ी चलाते दिखे. ज्यादातर लोगों ने कहा कि पहाड़ों में आमने सामने के हादसें नहीं होते है. पहाड़ों में वाहन लुढ़क कर गिरते है. ऐसे में पहाड़ों में सीट बेल्ट जान बचाने की जगह जानलेवा होंगी.