हनीट्रैप मामले में पुलिस ने युवती व दो युवकों को ब्लैगमेलिंग की रकम के साथ किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। शहर में एक युवती द्वारा दो युवकों को छेडछाड़ के केस में फंसाने के बाद केस को रफा दफा करने के ऐवज में तीन लाख रुपए की मांग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती व उसके एक दोस्त को ब्लैगमेलिंग की दो लाख 80 हजार रुपए की राशि के साथ रंगे हाथों काबू कर लिया।

पुलिस की जांच सारा मामला हनीट्रैप का पाया गया। युवती ने जहां पहले पानीपत के दो युवकों के खिलाफ छेडछाड़ व बलात्कार की कौशिश करने के आरोप में केस दर्ज करा दिया था, वहीं बाद में युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ब्लैगमेलिंग कर केस को रफा दफा करने के ऐवज में तीन लाख रुपए की मांग करी। तब युवकों के परिजनों ने युवती व उसके दोस्त के साथ बातचीत कर उस बातचीत व 20 हजार रुपए देने की वीडियो बनाकर मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती व उसके दोस्त को ब्लैगमेलिंग की बकाया रकम के साथ रंगे हाथ काबू कर लिया।

गांव चमराडा (पानीपत) निवासी संजय ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि 9 जुलाई को वह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इंटरर्स इग्जाम देने के लिए आया था। उसी दिन पिहोवा निवासी दोस्त युवती ने उससे फोन पर एक लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद वह दोबारा 12 जुलाई को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय आया था। तब उसके फोन पर एक युवक, जिसने खुद को युवती का दोस्त व अपना नाम कौशल बताकर उसके साथ बेवजह गाली-गलौच करी थी और पिहोवा आकर उसे मिलने की बात कही थी। तब वह अपने दोस्त  के साथ पिहोवा आया था। जहां पर उसके दोस्त ने युवती के फोन पर मैसेज कर मिलने को बुलाया था। जिसके कुछ देर के बाद वे दोनों उनसे मिलने पहुंचे और युवक कौशल ने बेवजह उनके साथ गाली गलौच व झगड़ा करना शुरु कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पुलिस पहंच गई तथा उन्हें पुलिस चौकी ले गई। जहां पर पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ था। लेकिन बाद में युवती ने उसके व उसके दोस्त दीपक के खिलाफ छेडछाड़ व बलात्कार करने की कौशिश का मामला दर्ज करा था। मामले की भनक लगने पर उसके परिजन

19 जुलाई को युवती व उसके दोस्त से मिलने के लिए पिहोवा आए थे। जहां पर युवती व उसके दोस्त  ने उनके खिलाफ दर्ज केस को रफा दफा करने के लिए ऐवज में 3 लाख रुपए की मांग की थी। उस समय उसके परिजनों ने युवक व युवती की मांग को पूरा करते हुए उन्हें 20 हजार रुपए मौके पर ही दिए थे तथा बाकी रकम 22 जुलाई को देने का आश्वासन दिया था।

इसी दौरान उसके परिजनों ने उनकी बातचीत व मौके पर 20 हजार रुपए देने की पूरी वीडियो बना ली थी। तब उसने इस मामले की शिकायत एसपी कुरुक्षेत्र को दी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसपी कुरुक्षेत्र  ने लाडवा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर टीम को परिजनों के साथ मौके पर भेजा। जैसे ही युवती व उसके दोस्त  ने उनसे बाकी की राशि के दो 80 हजार रुपए लिए तभी उन्होंने टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही टीम ने तुरंत मौके पर रेड कर युवती व उसके दोस्त को बाकी की रकम के साथ रंगे हाथ काबू कर लिया। थानाध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवती व उसके दोस्त कौशल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

ये था पूरा मामला 

पिहोवा निवासी युवती ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि वह वर्ष 2016 में कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। तब दो युवक  उसे परेशान किया करते थे। इससे तंग आकर उसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। 12 जुलाई को जब वह घर पर अकेली थी तब आरोपी  ने उसे फोन कर उससे अपशब्द बोलने शुरू कर दिए थे। विरोध करने पर वे   साथ गाड़ी में आए और जबरन घर में घुसकर दोनों युवकों ने उसके साथ छेड़छाड व जोर जबरदस्ती करनी शुरू कर दी थी। शोर मचाने पर तुरंत उसका भाई मौके पर पहुंचा तभी दोनों आरोपी मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने दोनों आरोपी युवको  के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

वही पुलिस ने युवती सहित दो युवकों को अदालत में पेश किया जहाँ से एक युवक को न्यायिक हिरासत में व दूसरे युवक और युवती को रिमांड पर ले लिया है, पुलिस जांच में जुटी ।