Hyundai की नई कार लांच, जानिए क्या है किमत

ख़बरें अभी तक । Hyundai KONA नई कार भारत में लॉन्च हो चुकी है. ये Electric SUV है और इसकी कीमत 25.30 लाख रुपये से शुरू है. ये कीमत एक्स शोरूम है और फिलहाल ये इंट्रोडक्ट्री है यानी बाद में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक SUV की खासियतों की बात करें तो इसे आप घंटे भर में लगभग फुल चार्ज कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए 50kW DC फास्ट चार्जर की जरूरत होगी. Hyudai KONA को अगर आप स्टैंडर्ड AC सोर्स से चार्ज करेंगे तो इस कार को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट लगेंगे. Hyundai KONA में तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं – Eco, Comfort और Sport. गियरबॉक्स की बात करें तो ये one-speed ऑटोमैटिक है और इसमें मैनुअल का सिस्टम नहीं है. Hyundai इस कार के साथ Home Charger देगी और कस्टमर्स के लिए Dealrship में चार्जिंग स्टेशन्स लगाए जाएंगे. भारत के चार बड़े शहरों के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास भी चार्जिंग स्टेशन्स बनाए जाएंगे जहां से इसे चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी ने दावा किया है कि Hyundai KONA को एक बार फुल चार्ज करके 452 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.