ताज़ नगरी आगरा से भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुए दो भाई

ख़बरें अभी तक। अब तक आगरा ताजमहल के नाम से जाना जाता था लेकिन अब आगरा राहुल चाहर और दीपक चाहर के नाम से भी जाना जाएगा, क्योंकि राहुल और दीपक का वेस्टइंडीज दौरे पर T20 के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। दीपक चाहर और राहुल चाहर आगरा के बोदला स्थित 100 फुटा रोड पर रहते हैं और वहीं पास में बने चाहर एकेडमी में प्रैक्टिस किया करते थे। उनके पिता और गुरु लोकेंद्र चाहर का कहना था कि कड़ी मेहनत और लग्न से उनको प्रैक्टिस कराई गयी। जिसके बाद आज उनको यह मुकाम हासिल हुआ है। यह यूपी के साथ आगरा के लिए भी एक गौरवान्वित पल है। इसी एकेडमी में सैकड़ों छात्र भी ट्रेनिंग लेते हैं।

जिस तरह से दीपक और राहुल का चयन हुआ है उसी तरह से इसी एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाले छात्र भी एक दिन उन्हीं की तरह आगरा का नाम रोशन करेंगे। दरअसल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ताजनगरी के दो भाई अब अपनी गेंदबाजी से कैरेबियाई बल्लेबाजों को छकाते नजर आएंगे। आगरा के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और स्पिनर राहुल चाहर का चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में हो गया है।दीपक और राहुल चाहर चचेरे भाई हैं। दोनों आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेलते हैं। दीपक और राहुल के चयन से आगरा के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों भाई शानदार प्रदर्शन करेंगे।