किलोमीटर स्कीम में हुई घपलेबाजी की जांच करवाएगी सरकार, कहा किसी को नहीं बख्शेंगे

निजी बसों को हायर करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई किलोमीटर स्कीम योजना के तहत 510 बसों के टेंडर प्रक्रिया के दौरान हुई घपलेबाजी पर आखिरकार हरियाणा सरकार ने मुहर लगा दी है। सीएम मनोहर लाल ने भी स्वीकार कर लिया है कि इस योजना के अंतर्गत 510 बसों की टेंडर प्रक्रिया में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं।

इसी के चलते 510 निजी बसों केा हायर करने संबंधी टेंडर को रद्द कर दिया गया है और सीएम ने साफ कर दिया है कि इस घपलेबाजी में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कर्मचारी, अधिकारी हो या कोई ठेकेदार।

बता दें कि सीएम ने स्वीकार किया कि 510 निजी बसें हायर करने के रेट और बाद में 190 बसों के टेंडर के दौरान आए रेट में भारी अंतर है, जो इस घपलेबाजी का मुख्य आधार बना है। सीएम ने कहा कि विजिलेंस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सरकार इस संदर्भ में हाईकोर्ट में चल रहे केस में भी जवाब देगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।