UK : लाखों की कीमत वाली तेंदुए की खाल के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर

ख़बरें अभी तक। चम्पावत के पाटी ब्लाक में कन्वाड बैन्ड के पास पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ एक तस्कर को पकडने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर ग्वालदम का रहने वाले युवक बलवन्त सिंह ने मात्र 40 हजार के लालच में खाल की तस्करी की। उसने खाल अपने ही गांव के एक व्यक्ति से खरीदी थी, जिसकी तस्करी के एवेज में उसे 40 हजार मिलने थे ।

बाद में देवीधुरा से दूसरा व्यक्ति खाल को रूद्रपुर के किसी तस्कर को देने वाला था। खाल की लम्बाई 3 मीटर से अधिक बतायी जा रही है। वन विभाग के रेंजर बीएस किरोला ने बताया कि तेंदुआ 4 साल का रहा होगा। उस की खाल में गोली का निशान भी नहीं था। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में खाल की कीमत 4 से 5 लाख बतायी जा रही है।