बिजली विभाग का कारनामा, बुर्जुग को थमा दिया 128 करोड़ का बिजली बिल

ख़बरें अभी तक । बिजली विभाग के कारनामे आए दिन सामने आते रहते है. अब सभी को हैरान करने वाला ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया है. यहां बिजली विभाग ने एक शख्स को करीब 128 करोड़ रूपये का बिजली बिल थमाया है. इस बिल के आने के बाद गरीब शमीम के पैरो से जमीन खिसक गई है. जी हां यह मामला है यूपी में पड़ने वाले हापुड़ जिला के चमरी गांव का. एक गरीब किसान को 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली का बिल आया है. हैरानी की बात यह है कि घर पर केवल दो लोग ही रहते है. इसके बाद भी घर का इतना ज्यादा बिल कैसे आ गया. शमीम का कहना है कि हमारी दलील को नहीं सुनता हम उस राशि को कैसे जमा करेंगे? जब हम इसके बारे में शिकायत करने गए, तो हमें बताया गया कि जब तक हम बिल का भुगतान नहीं करते, तब तक वे हमारे बिजली कनेक्शन को फिर से शुरू नहीं करेंगे. शमीम ने यह भी कहा कि घर में मैं और सिर्फ मेरी पत्नी ही है हम दोनों लाइट और पंखे का इस्तेमाल करते है तो इतना बिल कैसे आ सकता. शमीम का कहना है कि बिजली विभाग ने पूरे शहर का बिल हमे थमा दिया है. इस बारे में जब बिजली विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनिकि खराबी के चलते बिल गलत हो गया होगा. बिल को ठीक कर दिया जाएगा.