जयराम ठाकुर के कांगड़ा दौरे का आज तीसरा दिन

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगड़ा दौरे का आज तीसरा दिन है. वे सुबह नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के धलूं में रमेहड़ से भतोहड़ को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इक्कू खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे. वह सुबह सवा 11 बजे मोहालकड़ में पधर से निहुंडा सड़क का भूमि पूजन करेंगे.

इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर वे नगरोटा बगवां में एकीकृत विद्युत विकास योजना की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री रड में 12 बजकर 20 मिनट पर रड से पंजेहर सड़क का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद वे दोपहर बाद 1 बजे डडकर से सिंबलहार सड़क और औंछ खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे.

इसके बाद सीएम 1 बजकर 45 मिनट पर बड़ोह में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं शाम को सवा 5 बजे सीएम कांगड़ा से टांडा सड़क के सुधारीकरण और उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वे शाम पौने 6 बजे ग्राम पंचायत कनेड़ और रिनखुई में बहाव सिंचाई योजना खबली कूहल का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव धर्मशाला के परिधि गृह में होगा।