देश के लिए अपनी जान गवांने वाले शहीदों को नमन, शहीद दिवस

खबरें अभी तक। शहीद दिवस के मौके पर हम देश के लिए अपनी जान गवांने वाले शहीदों को याद करते हैं।  साथ ही इस मौके पर हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया. हम हर साल अलग-अलग दिन पर शहीद दिवस मनाते हैं।

इन्हीं में से एक दिन 30 जनवरी भी है. इस तारीख को हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के साथ-साथ अन्य शहीदो को याद करते हैं.शहीद दिवस के रूप में यह तारीख सबसे खास है. इस दिन वर्ष 1948 में नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही हम हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी को याद करते हैं

इस मौके पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाता है. हर साल इस दिन राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेना के प्रमुख राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.