शिमला शहरवासी अब ऑनलाइन कर सकेंगे कूड़े के बिल का भुगतान

ख़बरें अभी तक। शिमला नगर निगम शहरवासियों को अब बड़ी सुविधा देने जा रहा है। अब शिमला शहरवासी कूड़े का बिल ऑनलाइन दे सकेगें। इसके लिए एफसीपी की बैठक में एक ड्राफ्ट का भी गठन किया गया है। शिमला नगर निगम कूड़े बिल के भुगतान के लिए मोबाइल ऐप शुरु करेगा,जिससे घर बैठे ही लोग कूड़े के बिल का भुगतान कर सकेंगे।

निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि जो लोग साल भर का बिल एक साथ देना चाहते है उनको 10 प्रतिशत की छूट भी मिल सकेगी। उन्होंने साथ ही बताया कि नगर निगम शिमला की बैठक में 2 करोड़ की गाड़ियां ख़रीदने की बात पर भी चर्चा हुई है, जिनमें से कुछ गाड़ियां कूड़े को ढोने के काम लाई जाएंगी जबकि कुछ गाड़ियां रिज व मॉल रोड पर सफाई के काम में प्रयोग लाई जाएगी।