नालागढ़ में प्रवासी दंपति परिवार को किडनैप करने का मामला, जांच में जुटी पुलिस

ख़बरें अभी तक । नालागढ़ के तहत हिमाचल – हरियाणा सीमा पर स्थित शाहपुर गांव में एक प्रवासी दंपति व उसके पूरे परिवार को किडनैप करने का मामला सामने आया है. घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है, जब यूपी के बरेली का रहने वाला एक परिवार शाहपुर गांव में अपने कमरे को शिफ्ट करके दूसरे कमरे में जा रहा था. इसी दौरान जिस ठेकेदार के पास पीड़ित व्यक्ति काम करता था उस व्यक्ति द्वारा एक दर्जन से ज्यादा गुंडों के साथ उसके घर पर पहले तो उनके साथ मारपीट की गई. बदमाशों ने उसके दो भाइयों समेत उसकी पत्नी को कमरे के अंदर बंद कर दिया गया और उक्त व्यक्ति को बंधक बनाकर किसी अनजान सुनसान जगह पर ले जाकर 3 दिनों तक उसको चाकू की नोक से मारपीट की गई. मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता द्वारा बरेली में अपने रिश्तेदारों को फोन किया तो उसके रिश्तेदारों द्वारा मीडिया के लोगों से संपर्क किया गया और पुलिस को रिश्तेदारों द्वारा सूचित किया गया पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके का जायजा लेकर यह कह दिया कि पूरा परिवार सुरक्षित जगह पर है और वह अपने कमरे में ही है. लेकिन जब उक्त परिवार द्वारा मीडिया को फोन करके बताया गया कि उन्हें जबरन एक कमरे में बंद करके रखा गया है. महिला द्वारा बताया गया कि उसके पति को किडनैप किया गया है. पुलिस की फिर हस्तक्षेप के बाद मामलें को सुलझाकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.