हरियाणा: टैफिक नियमों की उल्लघंना करते पानीपत की पुलिस

ख़बरें अभी तक। जनता को यातायात के नियम सिखाने वाली पानीपत पुलिस खुद ट्रैफिक नियमो की सरेआम धज्जिया उड़ाती है। फर्क सिर्फ ये है आम जनता जब ट्रेफिक नियम तोड़ती है तो उन्हें भुगतना पड़ता है लेकिन पुलिस वालो को कोई रोकने वाला नहीं है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिस वालों की कुछ तस्वीरें हमारे कैमरे में कैद हुई है। क्या पानीपत पुलिस के अधिकारी इनपर भी आम जनता की तरह कोई कार्रवाई करेंगे।

जनता ट्रैफिक नियम तोड़े तो चालान हो जाता है या फिर सीधे गाड़ी सीज कर दी जाती है। लेकिन पानीपत पुलिस के इन अधिकारियों और मुलाजिमों को देखिए जो सरेआम यातायात नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है क्योंकि इन्हे कोई रोकने वाला कोई नहीं है, बदन पर खाकी जो पहन रखी है। अगर कोई आम नागरिक रूल तोड़ता तो अब तक पुलिस चालान काट कर हाथ में थमा देती। अब सवाल ये उठता है क्या इन तस्वीरों को देख पानीपत पुलिस का कोई अधिकारी इन पर भी कार्रवाई करेगा या फिर इनपर ट्रैफिक के नियम लागू नहीं होता। इस मामले में हमने पानीपत पुलिस के डीएसपी हेडक्वाटर सतीश कुमार से पूछा तो उनका कहना था की पुलिस हो या कोई और रूल सबके लिए है और कानून की पालना हर किसी को करनी होगी।