बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आधी सैलरी दान कर बोली एथलीट हेमा दास, मेरे असम को बचा लो

ख़बरें अभी तक: देश की स्टार एथलीट हिमा दास ने असम बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी आधी सैलरी दान की है. हेमा दास ने लोगों से अपील है कि वें असम की मदद करने के लिए आगे आए. बाढ़ के चलते असम में करीब 50 लाख लोग प्रभावित है और हिमा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिलने वाली अपनी सैलेरी का आधा हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दिया. आपको बता दें कि हिमा इंडियन ऑयल में एचआर के पद पर कार्यरत हैं.

उन्होंने ट्वीट करके कॉरपोरेट घरानों से अपील करते हुए कहा कि वे दान दें और उनके प्रदेश को बचाएं. उन्होंने कहा कि असम में हालात काफी खराब है और करीब 30 जिले इससे प्रभावित हैं. बता दें कि इस साल अभी तक करीब 35 लोगों की  मौत हो चुकी है. कई गांव पानी में डूब चुके हैं और अभी हालात खराब हैं.