मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में खुलासा, इस वजह से हुआ था शिमला बस हादसा

ख़बरें अभी तक । पिछले कुछ दिनों पहले शिमला में हुए बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस हादसा तंग सड़क कि वजह से हुआ है. रिपोर्ट में एसडीएम ग्रामीण ने जांच में पाया कि संकरे मार्ग पर चालक के अनुमान न लगा पाने पर हादसा हुआ है. बस जब स्कूली बच्चों लेकर खलिनी की तरफ आ रही थी तो रास्ते में एक जगह पहाड़ी की तरफ रास्ता काफी संकरा था. चालक ने वहां से बस निकालने की कोशिश की, लेकिन सही जजमेंट नहीं लग पाने की वजह से बस सड़क से बाहर हो गई.
बतातें चले कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की स्कूल बस लोअर खलिनी में सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई थी. हादसे में कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी स्कूल की दो छात्राओं और चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे में परिचालक और पांच छात्राए गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को भेज दी गई है.