धोनी ने गेल को टीम में ना लिए जाने वाले सवाल का दिया सटीक जवाब

खबरें अभी तक। चेन्नई सुपर किंग कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैदान पर जिस तरह विकेट पर सटीक वार करते है वैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जुबानी खेल खेल जाते है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2018 का ऑक्शन खत्म हो चुका है. ऑक्शन के दौरान सभी टीमें अपने-अपने ट्विटर हैंडल से भी एक्टिव थीं. सोशल मीडिया पर उनकी टीम के लिए लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं इसका ध्यान रखा जा रहा था. ऐसे में उनका मजाक उड़ाते ट्वीट जब चेन्नै ने देखे तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने भी फिरकी लेनी शुरू कर दी.

क्या था मामला-
ऑक्शन के पहले दिन चेन्नै ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स पर बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल कर रही थी. ऐसे में ट्विटर पर लोग यह कहकर मजाक उड़ाने लगे कि चेन्नै उन्हें ही टीम में ले रही है जिनकी उम्र तीस साल से ऊपर है.

 चेन्नै ने ऐसे दिया जवाब-
एक शख्स ने चेन्नै को सलाह देते हुए लिखा कि हम लोगों को अच्छे ओपनर की जरूरत है, तुम क्रिस गेल को क्यों नहीं खरीद लेते. इसपर चेन्नै के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट आया कि उन्होंने तीस साल की उम्र पार नहीं की है. इसलिए हमने उन्हें न लेने का फैसला किया.

इसके साथ ही जब कॉमेंटेटर डीन जोन्स ने चेन्नै को ट्रोल करने की कोशिश की तो उनका दांव उल्टा पड़ गया. एक शख्स ने कहा था कि वह चाहता है कि डीन जोन्स भी किसी टीम में खेंले. इसपर 56 साल के डीन ने लिखा कि वह भी दुखी हैं कि चेन्नै ने उन्हें नहीं खरीदा. इसपर चेन्नै ने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या आप तीस साल से ज्यादा के हैं. चेन्नै के ये ट्वीट उन लोगों को जवाब के रूप में भी देखे जा सकते हैं कि टीम टैलेंट की जगह उम्र देखकर प्लेयर खरीद रही है.

 विदेशी : ड्वने ब्रावो*, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, मिशेल सैंटनर, लुंगी गिडी

भारतीय : एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, आसिफ केएम, एन. जगदीसन, कानिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रूव शोरेय, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिस्नोई.