HP: नशा तस्करों और भ्रष्टाचारियों पर सीआईडी की नजर

ख़बरें अभी तक: हिमाचल का गुप्तचर विभाग यानी अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) चिट्टा तस्करों के पीछे पड़ गया है। इंटरसेप्शन कमेटी की बैठक में यह जांचा गया कि सीआईडी ने किस-किसके फोन टैप किए गए हैं। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पिछले तीन महीने के कार्यकाल में सीआईडी की ओर से टैप किए गए टेलीफोनों नंबरों की समीक्षा की गई।

इसमें दो वरिष्ठ प्रशासनिक सचिवों ने भी भाग लिया।सूत्रों ने बताया कि अधिकतर फोन चिट्टा तस्करों, एनडीपीएस अपराधियों और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के टैप किए जा रहे हैं। इन्हें टैप करने के बारे में बाकायदा गृह सचिव से अनुमतियां ली गई हैं।