रेवाड़ी के मनेठी गांव में नहीं बनेगा AIIMS?, जानिए अब कोनसी जगह हो सकती है फाइनल

हरियाणाी के रेवाड़ी को मिलने वाले AIIMS को लेकर एक बार गर्मा गया है. विधानसभा चुनाव के नजीदक आते ही एक बार फिर AIIMS का मुद्दा गुंजने लगा है.  रेवाड़ी के मनेठी गांव AIIMS के ना बनने की चर्चाओं पर अब विराम लगता दिख रहा है. चर्चा ये है कि ये रेवाड़ी के ही मसानी गांव में अब AIIMS बनेगा.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि AIIMS का मामला हाईप्रोफाइल के साथ-साथ राजनीतिक भी है. मनेठी गांव की जमीन वन विभाग की थी. जिस वजह से मनेठी में AIIMS नहीं बन पा रहा है. इसकी जगह रेवाड़ी के ही दूसरे गांव मसानी गांव में AIIMS बनाने का विचार किया जा रहा है. विज ने कहा कि प्रस्ताव की फाइल सीएम को भेजी गई है और जल्द ही हाई लेवल की बैठकर कोई फैसला लिया जाएगा.