पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, बस नदी में गिरी 10 की मौत

खबरें अभी तक।  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में ब्रिज को तोड़कर एक बस नदी में गिर गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। बस में कम से कम 56 यात्रियों के होने की वजह से मरने वालों की तादाद बढऩे का अंदेशा है।

वहीं पुलिस पर देरी से आने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने पत्थर फेंके जिसकी वजह से उन्हें आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा। एक शख्स की मौत होने की बात सामने आ रही है।

बस नादिया जिले से मालदा जा रही थी और यह दौलताबाद की नदी में गिरकर डूब गई। यह घटना कोलकाता से 220 किलोमीटर दूरी पर हुई। चार से पांच लोगों को नदी से बचा लिया गया है।

कहा जा रहा है कि ड्राइवर फोन पर बात कर रहा है जिसकी वजह से बस ने नियंत्रण खो दिया और वह नदीं में गिर गई। स्थानीय लोग अपने छोटी नावों को लेकर लोगों को बचाने के लिए दौड़े। जब पुलिस क्रेन के साथ लोगों को बचाने के लिए पहुंची तब तक वहां बहुत भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी।

भीड़ ने पुलिसवालों पर पत्थर फेंके, पुलिस वाहन गिराए और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं आग बुझाने वाले वाहनों को भी निशाना बनाया गया। जिसके बाद पुलिस ने गुस्साई भीड़ पर आंसू गैस के गोले फेंके। इस समय घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और क्रेन की मदद से नदी से बस निकालने की तैयारी की जा रही है।