गुजरात का राज्यपाल बनाए जाने पर आचार्य देवव्रत ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत जिन्हें अब गुजरात का कार्यभार सौंपा गया है। मीडिया से बातचीत में केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह महामहिम राष्ट्रपति के बेहद आभारी हैं। जिन्होंने उन्हें महात्मा गांधी, ऋषि दयानंद, बल्लभ भाई पटेल की जन्म भूमि में कार्य करने का सौभाग्य दिया।

अपनी प्राथमिकता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे हिमाचल प्रदेश में उन्होंने स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा मुक्ति गो संवर्धन व जीरो बजट खेती बारे कार्य किया था। वही विषय और वही मिशन उनका गुजरात में भी रहेगा क्योंकि कृषि से जुड़े बिंदुओं पर माननीय प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री ने अपने प्रथम बजट में जीरो बजट प्राकृतिक खेती पर जोर दिया है और पूरे गुजरात में वह जीरो बजट खेती को फैलाने में संकल्प बद्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना भी उनका के साथ साथ राष्ट्र उत्थान व प्रदेश कल्याण के विषय में वह बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और समाज के लोगों की सेवा करने को प्रयासरत रहेंगे।