सिद्धू ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, शेयर किया राहुल गांधी को भेजा गया पत्र

ख़बरें अभी तक । पंजाब सरकार में चल रहे मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के विवाद में नया मोड़ सामने आया है. रविवार को सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कह डाली है. बतातें चले कि पिछले कई दिनों से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद चल रहा था. इसके बाद सिद्धू मंत्री पद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने ट्विटर पर 10 जून को लिखा एक पत्र शेयर किया है. सिद्धू 10 जून को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मिले थे. उन्होंने इस्तीफे की कॉपी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी भेजने की बात कही है. जून में सिद्धू एक कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे थे. इसके बाद 6 जून को अमरिंदर ने उनका विभाग बदल दिया. सिद्धू से महत्वपूर्ण माना जाने वाला स्थानीय शासन विभाग ले लिया गया और उन्हें बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया था, लेकिन सिद्धू ने नए मंत्रालय का प्रभार अभी तक नहीं संभाला है.