शामली : सरकारी स्कूल के बच्चों से झाड़ू लगाई गई झाड़ू

खबरें अभी तक। शामली के हरसाना गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है. झाड़ू लगाने के लिए बच्चों को अध्यापकों से पहले स्कूल पहुंचना पड़ता है . बच्चे अध्यापकों से पहले पहुंचकर साफ सफाई करते हैं ताकि साफ सफाई कर आगे की पढ़ाई शुरू कर सकें…हर रोज स्कूल के बच्चों की ड्यूटी लगाई जाती है. और हेरान कर देने वाली बात तो ये है कि ड्यूटी लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल क ही अध्यापक है.

शिक्षा मित्र ने बताया कि हरसाना में सफाई कर्मी भी नियुक्त है लेकिन वह स्कूल में सफाई नहीं करते. इस बात की जानकारी अधिकारियों को देने के बावजूद भी कोई कर्रवाई नहीं होती. अब सवाल ये उठता है कि कब तक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा.