बाराबंकी : मामूली चोरी के आरोप में पुलिस ने मासूम से किया शातिर अपराधी जैसा व्यवहार

ख़बरें अभी तक। बड़े-बड़े आरोपों में घिरे अपराधियों को प्रेस के सामने न पेश करने वाली बाराबंकी पुलिस एक 12 वर्षीय मासूम को को किसी बड़े शातिर अपराधी की तरह पेश कर अपनी वाह-वाही लूट रही है। मामला बाराबंकी के पुलिस लाइन पर अपर पुलिस अधीक्षक की हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। जहाँ एक मामूली सी चोरी के आरोप में एक 12 वर्षीय बच्चे और उसके मामा को हथकड़ियों मे जकड़ कर मीडिया के सामने पेश किया गया। हालांकि मीडियाकर्मियों की टोकाटाकी के बाद बच्चे की हथकड़िया खोल दी गई और उसे चेहरे को ढक कर प्रेस के सामने पेश किया गया।

इस मामले में जब आरोपी बच्चे से पूछा गया तो उसने बताया कि उसने कोई चोरी नहीं की है बल्कि उसे पुलिस ऐसे ही पकड़ कर लायी है | उसका चोरी से कोई लेना देना नहीं है | वहीं बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पिछले दिनों एक मंदिर में चोरी की घटना सामने आई थी। जिसके आरोप में बच्चे और उसके मामा को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।