एक्साइज विभाग की बड़ी मनमानी, नगर परिषद की अनुमति के बिना खोल दिए शराब के ठेके

ख़बरें अभी तक । नगर परिषद और एक्साइज विभाग की बड़ी मनमानी सामने आई है. यहां शराब के ठेकेदारों ने नगर परिषद की अनुमति के बिना शराब के ठेके खोल दिए हैं. यही नहीं शराब के ठेकेदार ठेके चलाने के लिए एक नकली एनओसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. पांवटा साहिब शहर में शराब के ठेके बिना नगर परिषद की अनुमति के चल रहे हैं यह बात हम नहीं बल्कि पावटा नगर परिषद कह रही है. शराब के ठेके चलने के लिए नगर परिषद से कोई अनुमति यानी एनओसी नहीं ली गई है. आबकारी एवं कराधान विभाग के पास जो एक मात्र एनओसी वो भी नकली है. हैरानी की बात यह है कि इस मामले में अभी तक ना किसी विभाग ने और ना किसी संस्थान है कोई आवाज उठाई है. अब मामला प्रकाश में आने के बाद नगर परिषद ने शराब के ठेकेदार सहित जिम्मेदार विभागों को नोटिस जारी कर सभी ठेके बंद करने के निर्देश दिए हैं,लेकिन हैरानी की बात यह है कि मामला उजागर होने के बावजूद शहर में बिना नगर परिषद की अनुमति के चल रहे एक भी ठेके को बंद नहीं किया गया है.