हरियाणा में बनेगा देश का तीसरा भारत माता का मंदिर, सरकार ने की घोषणा

देश में भारत माता का तीसरा मंदिर हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ज्योतिसर के पास  बनने जा रहा है. जिसके लिए सरकार ने पांच एकड़ जमीन देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यह घोषणा हरिद्वार में की। साथ ही इस मंदिर के निर्माण का दायित्व स्वामी अवधेशानंद गिरी और स्वामी ज्ञानानंद को सौंपा है।

यह मंदिर धर्मनगरी के नए मठ और मंदिरों की श्रृंखला में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम रोल अदा करेगा। पिछले आठ वर्ष के दौरान कुरुक्षेत्र को इस्कॉन टेंपल, तिरुपति मंदिर, अक्षर धाम मंदिर और गीता ज्ञान संस्थानम, 18 मंजिला ज्ञान मंदिर प्रोजेक्ट मिल चुके हैं। अब भारत माता मंदिर की घोषणा कुरुक्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।