दिल्ली से हिसार पहुंचना होगा अब आसान, हाई स्पीड ट्रेन को मिली मंजूरी

अब हिसार से दिल्ली पहुंचने में महज 90 मिनट का समय लगेगा। हिसार स्थित एयरपोर्ट से दिल्ली तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट को रेलवे प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। हाई स्पीड ट्रेन के हिसाब से अब रेलवे ट्रैक को अपग्रेड किया जाएगा। यह हाई स्पीड ट्रेन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले बिल्कुल अलग होगी।
इस प्रोजेक्ट पर प्रारंभिक स्तर का काम भी शुरू हो गया है। हिसार से दिल्ली का सफर 170 किलोमीटर है। हिसार से दिल्ली जाने में एक्सप्रेस ट्रेन करीब पांच घंटे का समय लेती है। मगर यह हाई स्पीड ट्रेन सिर्फ 90 मिनट का समय लेगी।
इसके लिए स्टेशन भी हिसार एयरपोर्ट के नीचे अंडरग्राउंड बनाया जाएगा ताकि पूरी सुरक्षा व्यवस्था से यात्रियों को गुजारा जा सके। गौरतलब है कि हिसार में करीब सात हजार एकड़ में इंटरनेशनल लेवल का एयरपोर्ट तैयार किया जा रहा है। बिल्डिंग संबंधी काम पूरा हो चुका है। सिर्फ उड़ान भरने का इंतजार है।