सोलन में दुकानों पर चला पिला पंजा, नगर परिषद ने पहले थमाए थे नोटिस

ख़बरें अभी तक । सोलन में बुधवार को नगर परिषद शहर में रेलवे स्टेशन रोड में निर्मित हो रही बहुमंजिला पार्किग का रास्ता साफ करने के लिए 7 दुकानों में पीला पंजा चलाया गया है. इन दुकानदारों को नगर परिषद प्रशासन ने पहले भी कई बार नोटिस थमा दिए थे. 6 अप्रैल 2006 को हुये पार्किग के शिलान्यास का काम 13 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. इन दिनों पार्किग का काम आखिरी चरण में है, लेकिन पार्किग के लिए आने जाने में दुकानें अवरोधक बन रही थी. जिन पर अधिकतर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. कई बार नगर परिषद द्वारा नोटिस देने के बाद आज इन दुकानों को तोड़ दिया गया. इस बारे में नगर परिषद के जेई विनोद पाल ने कहा कि शहरवासियों को जल्द ही रेलवे स्टेशन के समीप मल्टीस्टोरी पार्किग तैयार मिल जाएगी. उन्होंने इन ढांचों के कारण रेलवे स्टेशन के नजदीक बन रही पार्किंग के लिए रास्ता नही था जिस वजह से लोगों को पार्किग के लिए भी परेशान होना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि इन ढांचों को गिराने के बाद अब पार्किग के लिए रास्ता बन जाएगा और जल्द ही पार्किंग की सुविधा भी लोगों को मिल जाएगी.