प्रदेश में फिर छात्रों की सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बसें न मिलने से परेशान

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में बसों में हो रही ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस की सख्ती होने के बाद जगह -जगह प्रदर्शन जारी है. प्रदेश में कई जगहों पर छात्रों द्वारा परिवहन मंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. इसके बाद आज सिरमौर जिला के जमटा में भी ऐसा ही देखने को मिला. बुधवार सुबह से लेकर अभी तक नाहन श्री रेणुका जी मार्ग पर जमटा में पिछले 2 घंटे से आईटीआई, कॉलेज, जेबीटी व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. लोगों की मांग है कि निगम के चालक और परिचालक के उन्हें बसों में नहीं बिठा रहे हैं. जबकि ग्रामीणों को प्रतिदिन अपने कई कार्यो के लिए जिला मुख्यालय नाहन आना-जाना पड़ता है. लोगों की मांग है कि प्रदेश सरकार उनके लिए बसों की व्यवस्था करें या फिर अन्य परिवहन की व्यवस्था करें, चक्का जाम के दौरान ग्रामीणों के साथ कॉलेज आईटीआई व अन्य प्रशिक्षु छात्राओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.