एमआरआई मशीन ने छीन ली व्यक्ति की जान, हुई दर्दनाक मौत

खबरें अभी तक। मुंबई के नायर अस्पताल में एक व्यक्ति की एमआरआई मशीन में मौत हो गई। मरीज राजेश मारू को एमआरआई मशीन ने अपनी ओर खींख और उसके हाथ में पकड़ा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर खुल गया और गैस पूरी पेट मे चली गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश मारू की मां अस्पताल में भर्ती  थी और डॉक्टरों ने मां का एमआरआई करवाने के लिए कहा था। एमआरआई  के समय राजेश उनके साथ था।

एमआरआई रूम के बाहर अस्पताल के वार्ड बॉय ने शरीर पर से घड़ी ओर सोने की चैन तो उतरवा ली लेकिन मरीज को दिया जा रहा ऑक्सीजन सिलिंडर अंदर ले जाने को कहा। इसका विरोध करने पर वार्ड ब्यॉय ने कहा कि मशीन अभी बंद है, लेकिन राजेश के कमरे में जाते ही मशीन ने सिलेंडर को अपनी ओर खींच लिया। राजेश ने सिलेंडर पकड़ रखा था, इसलिए वह भी उसी के साथ अंदर चला गया। वार्ड ब्यॉय और अन्य व्यक्ति ने उसे बाहर खींचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।